
उग्र भीड़ ने थाने की कई गाड़ियों को किया आग के हवाले, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
चिरैया (Chiraiya): सड़क दुर्घटना में घायल युवक की चिरैया पीएचसी में ईलाज नहीं होने के कारण मौत गई। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने चिरैया पीएचसी में तोड़फोड़ किया।
थाना गेट पर शव रख थाना में लगे कई गाड़ीयों को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। भीड़ से आत्मरक्षार्थ पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस के फायरिंग के बाद वहां से लोग हटे।
चिरैया थाना पर पहुँचे कई वरीय अधिकारी। चिरैया ढाका मुख्य पथ के मीरपुर ब्रह्म स्थान के पास हुई थी दुर्घटना।
चिरैया से सनोज कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "उग्र भीड़ ने थाने की कई गाड़ियों को किया आग के हवाले, पुलिस ने की हवाई फायरिंग"
Post a Comment