
लायंस क्लब ने राहत सामग्री का किया वितरण
चकिया (Chakia): लॉयंस क्लब की चकिया ईकाई एवं युवा संघर्ष संगठन के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार बैसाहां नया टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच रविवार को राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर बाढ़ पीड़ित प्रत्येक परिवार को चुडा,बिस्कुट, साबुन सहित अन्य सामाग्री वितरित की गई।
लॉयंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस बाढ़ की विभीषिका में लायंस क्लब असहायों की सहायता कर रही है। लायंस क्लब एक सामाजिक संगठन है, जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है।
इस मौके पर अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर संदीप, युवा संघर्ष संगठन के सचिन राज, चून्नू कुमार, मुन्ना गुप्ता, रौशन कुमार, नवीन कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, धीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "लायंस क्लब ने राहत सामग्री का किया वितरण"
Post a Comment