तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, पुलिस ने पति से कहा..

तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, पुलिस ने पति से कहा..

 

Bihar (बिहार): 3 बच्चों की मां  प्रेमी के साथ फरार हो गई. परेशान पति जब थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो बिहार पुलिस ने अनोखा सलाह दे डाली. पुलिस ने कहा कि केस करने से तो अच्छा है कि अपनी पत्नी को तुम तलाक ही दे दो. पुलिस की सलाह सुन पति हैरान हो गया. यह मामला गया के महकार थाना का है. 


परेशान पति पहुंचा था थाना


परेशान शख्स अपनी पत्नी शिकायत करने को लेकर पहले एसडीपीओ कार्यालय गया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. फिर वह महकार थाना पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहा,लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बदले सलाहकार बन गई. नए थानाध्यक्ष ने बताया कि मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं. मेरे आने से पहले का यह मामला है. इतना कह अपना पाला झाड़ लिया. शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.


ममेरा भाई ने दिया धोखा


महकार थाना के श्याम नगर गांव के रहने वाले राजू प्रसाद शिकायत लेकर गया था. राजू ने बताया कि वह पत्नी संगीत और 2 बेटी और एक बेटा के साथ पटना में रहकर कमाता था. फुलवारीशरीफ का रहने वाला उसका ममेरा भाई राजकिशोर घर आता था. इस दौरान ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा और वह पत्नी को लेकर फरार हो गया है. पत्नी तीनों बच्चों को भी साथ लेकर वह फरार हुई है. पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है.


न्यूज डेस्क





परेशान शख्स अपनी पत्नी शिकायत करने को लेकर पहले एसडीपीओ कार्यालय गया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. फिर वह महकार थाना पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहा,लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बदले सलाहकार बन गई. नए थानाध्यक्ष ने बताया कि मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं. मेरे आने से पहले का यह मामला है. इतना कह अपना पाला झाड़ लिया. शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.



परेशान शख्स अपनी पत्नी शिकायत करने को लेकर पहले एसडीपीओ कार्यालय गया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. फिर वह महकार थाना पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहा,लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बदले सलाहकार बन गई. नए थानाध्यक्ष ने बताया कि मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं. मेरे आने से पहले का यह मामला है. इतना कह अपना पाला झाड़ लिया. शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

0 Response to "तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, पुलिस ने पति से कहा.."

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article