ब्रेकिंग न्यूज़: पताही में फिर से मिला तीन और करोना पॉजिटिव

ब्रेकिंग न्यूज़: पताही में फिर से मिला तीन और करोना पॉजिटिव

 

ब्रेकिंग न्यूज़: पताही में फिर से मिला तीन और करोना पॉजिटिव
Patahi (पताही): पुर्वी पंचायत के एक वार्ड में दो दिनों में कोरोना के 8 पोजेटिब मरीज मिले , गुरुवार को एक ही परिवार के 5 लोगो एवं शुक्रवार को एक ही परिवार के 3 लोगो का रिपोट कोरोना पोजेटिब आया है ।


वही बुधवार को देवापुर पंचायत में एक मरीज मिले थे । साथ ही सोमवार एवं मंगलवार को नूनफरवा पंचायत के रतनसायर गांव में एक एक कोरोना पोजेटिब मील थे ।सोमवार से शुक्रवार तक प्रखंड में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है ।


पिएचसी प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद एवं लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिह एवं केयर इंडिया के प्रखंड प्रवन्धक के नेतृत्व में गांव में कैम्प का आयोजन कर कोरोना का जांच किया जा रहा है ।प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद ने लोगो से सोशल डिस्टेन्स का पालन करने एवम मास्क पहनने की बात कही है ।वही थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने लोगो से बिना काम घर से बाहर नही निकलने के लिए अपील किया है । उंन्होने कहा है कि  कोरोना से बचने के लिए घर में रहिये मास्क पहनिए सोसल डिस्टेन्स का पालन कीजिये ।


पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट




0 Response to "ब्रेकिंग न्यूज़: पताही में फिर से मिला तीन और करोना पॉजिटिव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article