हजारों रुपए मूल्य के तस्करी के कपड़ों के साथ तस्कर धराया

हजारों रुपए मूल्य के तस्करी के कपड़ों के साथ तस्कर धराया

Smuggler arrest es Ghodasahan
घोड़ासहन (Ghodasahan): भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र से हजारों रुपए मूल्य के तस्करी के कपड़ों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक साइकिल से तस्करी के कपड़ों को नेपाल ले जा रहा था, जिसे सीमा पर तैनात जवानों ने पकड़ लिया। 


मामले की जानकारी देते हुए 71वीं बटालियन जमुनिया के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर नीलमणि ने बताया कि एसएसबी जवानों द्वारा की गई कार्रवाई में पीठवा गांव के निकट से तस्करी के कपड़ों के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। पकड़े गये युवक की पहचान घोड़ासहन के लैन गांव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। जप्त कपड़े एवं पकड़े गए तस्कर को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कस्टमर कार्यलय घोड़ासहन के सुपुर्द कर दिया गया है।


न्यूज़ डेस्क




0 Response to "हजारों रुपए मूल्य के तस्करी के कपड़ों के साथ तस्कर धराया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article