
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने पिपरा-कल्याणपुर रोड का किया शिलान्यास
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार देश का चहुंमुखी विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंचायत एवं गांव के कोने-कोने में सडकों का निर्माण करा रही है। श्री सिंह ने कहा कि किसानों के हित में भी हमारी सरकार की ओर से बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
वहीं इस मौके पर पिपरा के विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के साथ ही पिपरा बाजार में सड़क के दोनों तरफ नाला का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि यहां उत्पन्न जल जमाव की समस्या से आम लोगों को निजात मिल सके।
मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अरुण गुप्ता, संजय चौधरी, बउआ जी पांडे, रामनारायण सिंह, राधेश्याम यादव, कन्हैया सिंह, धर्मदेव कुशवाहा, अशोक शर्मा,नरेश साह, ललन सिंह, मिथलेश साह, रमेश भारती सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने पिपरा-कल्याणपुर रोड का किया शिलान्यास"
Post a Comment