
बाढ़ के कारण विस्थापित बालक के ऊपर स्कूल की दीवार का पिलर गिरा, मौत
मधुबन (Madhuban): थाना क्षेत्र के श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय के परिसर में स्थित पुरानी दिवार के पास का पिलर गिर जाने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गई है । मृत बालक मधुबन के सिनेमा हॉल रोड के निवासी नरेश मेस्तर का 8 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार था।
ग्रामीणों के अनुसार सिनेमा हॉल रोड में कुछ घरों में बरसात का पानी लग जाने से अनुसूचित जाति के कुछ परिवार विस्थापित होकर श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय में करीब डेढ़ माह से शरण लिए हुए हैं। बुधवार की दोपहर में विस्थापित जिंदगी जी रहे महादलित परिवार के कुछ बच्चे स्कूल की पुरानी दिवार के पास खेल रहे थे। इसी क्रम में दिवार के बगल का पिलर उक्त बच्चे के शरीर पर गिर गया। इससे घटनास्थल पर ही उस बालक की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा तथा एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "बाढ़ के कारण विस्थापित बालक के ऊपर स्कूल की दीवार का पिलर गिरा, मौत"
Post a Comment