
चिकित्सालय परिसर में एसडीएम ने लगाए दो सौ पौधे
पताही (Patahi): प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी प्रकार के दौ सौ फलदार वृक्ष लगाए गए। शुभारंभ कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जिस तरह से पृथ्वी से ऑक्सीजन की मात्रा कम होना शुरू हुआ है, ऐसे में हमें पेड़ लगाकर ऑक्सीजन का लेवल बनाए रखना चाहिए।
मौके पर मनरेगा कार्यकर्म पदाधिकारी प्रशान्त मोहन ठाकुर, अंचल पदाधिकारी रोहित कुमार, पताही पूर्वी के मुखिया कृष्ण मोहन कुमार, रोजगार सेवक अशुतोष कुमार, सरपंच रामनिवास दुबे, चंद्रभूषण कुमार, नवल किशोर सिंह, जय नारायण गुप्ता, रामभरोषा पासवान, लक्ष्मण सिंह, श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू जी, अरुण कुमार सिंह, पिंटू तिवारी, विकास कुमार सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "चिकित्सालय परिसर में एसडीएम ने लगाए दो सौ पौधे"
Post a Comment