जन अधिकार छात्र परिषद ने NEET JEE परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

जन अधिकार छात्र परिषद ने NEET JEE परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Jap student council written a letter to Education Minister candle NEET JEE exam

घोड़ासहन (Ghodasahan): जन अधिकार छात्र परिषद ने NEET एवं JEE मामले में भारत सरकार के शिक्षा  मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ने की मांग की है।


जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने बताया कि पत्र में बाढ़ एवं कोरोना संक्रमण के कारण देश मे लगे नेशनल डिजास्टर एक्ट से यातायात साधन बन्द होने का जिक्र करते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने भी शिक्षा मंत्रालय को रजिस्ट्री द्वारा पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि NEET एवं JEE के अभ्यर्थी गांव सहित सुदूर इलाको में बड़ी संख्या में हैं। कोरोना मरीजो के बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए संक्रमण का चेन तोड़ना होगा। कोरोना महामारी से छात्रों एवं उनके परिवार को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। वर्तमान में परीक्षा कराना ठीक नहीं है।


जन अधिकार छात्र परिषद ने अपने आग्रह पत्र में यह भी कहा है कि यदि मांगे पूरी नही होती है तो सड़क पर उतर आंदोलन करने को विवस होंगे।


न्यूज़ डेस्क




0 Response to "जन अधिकार छात्र परिषद ने NEET JEE परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article