
डॉo तबरेज आलम का दूसरा जाँच रिपोट आया कोरोना निगेटिव
Ghodashan (घोड़ासहन): सीमावर्ती क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉo तबरेज आलम का दूसरा कोरोना का जाँच रिपोट गुरुवार को निगेटिव आया है,घोड़ासहन पीएससी में आठ दिनो बाद पुनः कराये गये दूसरे जाँच में इनका रिपोट निगेटिव आया है डॉo आलम ने अपना रिपोट सार्वजनिक करते बताया कि पीएचसी प्रभारी के आदेश पर आज दूसरा जाँच पीएचसी में कराया गया।
जिसका रिपोट निगेटिव आया है,विदित हो पूर्व में कराये गये जाँच में संदेह को लेकर शहर में अपवाहों का बाजार काफी गर्म था। नेगेटिव एवम पोजेक्टिव को लेकर डॉo सहित क्षेत्र के लोगो मे असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।वही रिपोट आने के बाद अब अपवाहों पर विराम लग लगेगी।
ईधर डॉo आलम ने रिपोट निगेटिव आने के बाद अपने सभी शुभचिंतको के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है,उन्होंने बताया कि सभी लोगो का दुआओं का ही असर है हम पुनः स्वस्थ हो कर सभी के बीच लौटे है ।
न्यूज डेस्क
0 Response to "डॉo तबरेज आलम का दूसरा जाँच रिपोट आया कोरोना निगेटिव"
Post a Comment