
13वें अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का पकड़ी दयाल में होगा आयोजन, देश-दुनिया के दिग्गज जुड़ेंगे यहां
पकड़ीदयाल (Pakridayal): प्लेनेटरी पीस और प्लेनेटरी पोलिटिकल सिस्टम आँदोलन की संस्थापक संस्था वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी एवं सेव चाइल्ड बेगर (नई दिल्ली) के तत्वाधान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 13वे अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस को पकरी दयाल, मेन मार्किट पूर्वी चम्पारण में आयोजित करेगी।
अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र के इस वार्षिक पर्व को डब्ल्यूएनडी पिछले चार वर्षों से विभिन्न स्थानों में आयोजित करती आ रही है।
पिछली बार यह आयोजन महात्मा बुद्ध के ज्ञान एवं शील की धरती गया में सहोदय ट्रस्ट के आश्रम में आयोजित किया गया था।
इस बार यह दिवस मास्क एवं सोशल डिसटेनसिंग आदि का पालन करते हुये सीमित लोगों के बीच ही आयोजित किया जायेगा.
इस अवसर पर महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी, सोशल साइंस फैकल्टी के डीन प्रो. राजीव कुमार, गाँधी एवं शान्ति अध्ययन विभाग से अभय विक्रम सिंह, शिक्षाशास्त्र स्कूल से प्राध्यापक रश्मि श्रीवास्तव, प्रो० अनिल कुमार राय, विभागाध्यक्ष जनसंचार विभाग- महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा एवं पूर्व उपकुलपति महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर जावैद अब्दुल्लाह एम.एल.एस.एम कॉलेज (एल एन एम. यू) दरभंगा से प्रिंसिपल प्रो. विद्यानाथ झा, ग्लोबल गांधी पीस अवॉर्ड से सम्मानित एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता फ़वाद ग़ज़ाली आदि ऑनलाइन/ऑफ़लाइन उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर ख़्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार और सेव चाइल्ड बैगर के शाहिद निज़ाम को उनके सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जायेगा।
न्यूज डेस्क
0 Response to "13वें अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का पकड़ी दयाल में होगा आयोजन, देश-दुनिया के दिग्गज जुड़ेंगे यहां"
Post a Comment