
केसरिया में सर्प दंश के बाद झाड़ फूक के चक्कर में हो गई 16 वर्षीय लड़की की मौत
केसरिया (Kesariya): थाना क्षेत्र के लोहरगावां ग्राम के रामचंद्र राम की 19 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की सोने के क्रम बेड पर ही सर्प काट लिया जिससे मौत हो गयी।
बताया जाता है कि विषैले सर्प ने उसके पैर में दंश लिया।उसके बाद झाड़ फूक के बाद उसकी मौत हो गयी।इसकी जानकारी स्थानीय थाने को आवेदन दिया गया है।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "केसरिया में सर्प दंश के बाद झाड़ फूक के चक्कर में हो गई 16 वर्षीय लड़की की मौत"
Post a Comment