
17 सूत्री मांगों को लेकर आज से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
चिरैया (Chiraiya): प्रखंड के चिरैया सेमिकित बाल विकास कार्ययालय में सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी 17सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन पड़ताल पर जाने की शपथ ली।
उन्होंने कहा कि आज से कोई भी सेविका और सहायिका दीदी काम नही करेंगी। इस दौरान राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारे लगाए गए।
मौके पर सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष नीरू सिंह, प्रखंड सचिव प्रमिला देवी सहित प्रखंड के 100 से ज्यादा सेविका-सहायिकाएं मौजूद थीं।
प्रखंड अध्यक्ष नीरू सिंह ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेंगी तब तक हम लोग काम नही करेंगे और इस सरकार को गद्दी से उतार देंगे।
चिरैया से सनोज कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "17 सूत्री मांगों को लेकर आज से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं अनिश्चित कालीन हड़ताल पर"
Post a Comment