कोविड-19 के पारिश्रमिक का भुगतान न होने से पर्यवेक्षकों ने पल्स पोलियो टीकाकरण का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

कोविड-19 के पारिश्रमिक का भुगतान न होने से पर्यवेक्षकों ने पल्स पोलियो टीकाकरण का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

 

कोविड-19 के पारिश्रमिक का भुगतान न होने से पर्यवेक्षकों ने पल्स पोलियो टीकाकरण का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

पताही (Patahi): कोविड-19 में सर्वेक्षण के कार्य करने वाले पर्यवेक्षकों ने पारिश्रमिक का भुगतान अभी तक नहीं होने पर आगामी पल्स पोलियो टीकाकरण का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।


ये पर्यवेक्षक पल्स पोलियो टीकाकरण में भी पर्यवेक्षक की भूमिका निभाते हैं। परंतु राशि का भुगतान नहीं किए जाने से खासे नाराज हैं।


उन्होंने  पताही के सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी व्यथा बताई है। कुछ लोग तो पिछले 20 सालों से अपनी सेवा पल्स पोलियो टीकाकरण में देते आ रहे हैं। उनमें से एक का कहना था कि हमलोग अपनी जेब से पेट्रोल जलाकर दिन रात कोरोना सर्वे का काम किया। परंतु इतने समय के बीत जाने के बाद भी अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं है।


आवेदन देने वालों में विनोद सिंह, राकेश कुमार, बच्चाबाबू सिंह, सचिन कुमार, दिनेश राउत, नन्दकिशोर कुमार, हरिशंकर प्रसाद, मधुरेन्द्र सिंह, रिपु सूदन सिंह, मनीष कुमार, सोनालाल मिश्रा, शिव शकर मिश्रा, प्रमोद कुमार, रमेश तिवारी, सर्वर इमाम, प्रेम सागर राम, रामबाबु साह, निरंजन कुमार दुबे इत्यादि शामिल थे।


पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट




0 Response to "कोविड-19 के पारिश्रमिक का भुगतान न होने से पर्यवेक्षकों ने पल्स पोलियो टीकाकरण का बहिष्कार करने की दी चेतावनी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article