
20 सितंबर तक एक भी 18 वर्ष के उम्र के मतदाता नहीं छूटने चाहिए-BDO आशा कुमारी
केसरिया (Kesariya):(संसू)प्रखंड क्षेत्र के व्हाइट हाउस में बीएलओ पर्यवेक्षक व थानाध्यक्ष की एक बैठक कि गई।इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आभा कुमारी ने की।इस दौरान श्री मति कुमारी ने सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकओं को आवश्यक निर्देश दी l
उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक अपने-अपने कार्य में पूरी तन्मयता के साथ लग जाएं ।आगामी 20 सितंबर तक एक भी 18 वर्ष के उम्र के मतदाता नहीं छूटने चाहिए।साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भूमिका अहम होगी ।
इस बैठक में एवं पर्यवेक्षक की बैठक विधानसभा चुनाव में महिला मतदाता का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिसमें केसरिया थाना अध्यक्ष विनय कुमार, डुमरिघाट थानाध्यक्ष रमण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आभा कुमारी, शिक्षक नेता राकेश कुमार तिवारी, बीएलओ लालबाबू राम, नवल पासवान, संजय कुमार यादव, हीरालाल पासवान, अरुण शाह, राजन कुमार द्विवेदी ,मनोज कुमार पासवान और पर्वेक्षक में सच्चिदानंद यादव ,रामबालक यादव इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "20 सितंबर तक एक भी 18 वर्ष के उम्र के मतदाता नहीं छूटने चाहिए-BDO आशा कुमारी"
Post a Comment