
डॉ. राजन जायसवाल ढाका विधानसभा क्षेत्र (21) से प्लुरल्स के उम्मीदवार होंगे
पटना (Patna): प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर डॉ. राजन जायसवाल ढाका विधानसभा क्षेत्र (21) से प्लुरल्स के उम्मीदवार होंगे। राम मनोहर लोहिया और एम्स जैसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में सेवा दे चुके डॉक्टर राजन अब अपनी जन्मभूमि वापस लौट कर जिस तरह लोगों की कोरोना-आपदा में सेवा की है, उसी तरह अब वे विधानसभा पहुँचलर जनता की आवाज़ उठाना चाहते हैं।
समाज-सेवा के पैशन के अतिरिक्त कुकिंग और सिंगिंग के शौक़ीन डॉ राजन जायसवाल इस चुनाव में सफल होकर अपने क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार, किसानों को उन्नत तकनीक का लाभ, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द, एजुकेशन रिफ़ॉर्म, हेल्थ रिफ़ॉर्म और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करते हुए बिहार के रैपिड ग्रोथ (2020-30) के अग्रदूत बनने को तैयार हैं।
अब देखना यह है कि ढाका के दिग्गजों के बीच डॉ राजन जायसवाल किस तरह जनता को अपने पक्ष में लुभा पाते हैं।
न्यूज़ डेस्क
Hamre
ReplyDelete