
अखिल भरतीय विधार्थी परिषद् के 4 कार्यकर्ताओं ने जेईई मेन्स में मारी बाजी।
चकिया (Chakia): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेईई मेन्स में पूर्वी चंपारण से उतीर्ण हो कर अभाविप का गौरव बढ़ाया है। जिसमे धनञ्जय अग्निहोत्री को 98.02 प्रतिशत, रोहित कुमार को 96.6 प्रतिशत, अमन कुमार को 96.2 प्रतिशत, पवन श्रीवास्तव ने 95.50 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर के पुरे चम्पारण का नाम रौशन किया।
छात्र धनञ्जय अग्निहोत्री ने बताया की मैं Eminence IIT CLASSESS अपने शहर मोतिहारी में ही सुरु से अध्ययन कर रहा हूँ जो की मुझें पूरी शिक्षा नि:शुल्क प्राप्त हुआ है जिसका सारा श्रेय प्रो० शैलेन्द्र सर एवं विधार्थी परिषद् को जाता है।
नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है। ऐसी स्थिति में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना हम सब का कर्तव्य है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाना एवं उसका समय-समय पर सहायता करने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है।
जिला मीडिया प्रमुख-उजाला कुमार ने कहा कि एबीवीपी जैसे राष्ट्रवादी संगठनों के कारण ही आज देश व प्रदेश में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके अन्दर राष्ट्रभक्ति न हो वह चरित्र किस काम की विद्यार्थी परिषद युवाओं व विद्यार्थियों के चरित्र को गढ़ने का काम भी करती है।
मौके पे उपस्थित मिडिया प्रमुख- उजाला कुमार, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य- प्रियेश गौतम, कार्यालय मंत्री-अनुभव तिवारी, शेषनारायण शर्मा, आदित्या चतुर्वेदी एवं अनिकेत श्रीवास्तव आदी उपस्थित थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "अखिल भरतीय विधार्थी परिषद् के 4 कार्यकर्ताओं ने जेईई मेन्स में मारी बाजी।"
Post a Comment