
ढाका विधायक ने किया 50 बेडों वाले अस्पताल का शिलान्यास
ढाका (Dhaka): ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में 50 शैय्या वाले अस्पताल का स्थानीय विधायक फैसल रहमान ने फीता काट शिलान्यास किया।
बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, जो स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार का एक उपक्रम है, के द्वारा ढाका रेफरल अस्पताल में 50 शैय्या वाला एक अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसके शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने ढाका विधायक पहुंचे।
शिलान्यास के अवसर पर उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल ढाका, कर्नल डॉ० एन० के० साह ने बताया की इस अस्पताल के बन जाने से मरीजों के लिए सुविधा होगी। इस अस्पताल का रिमोट द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक उपस्थित थे।
मौके पर ढाका राजद प्रखण्ड अध्यक्ष शम्स तबरेज़, मो० शाहिद, चंदन, भागेश्वर चौधरी, अप्पू जी इत्यादि उपस्थित थे।
विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "ढाका विधायक ने किया 50 बेडों वाले अस्पताल का शिलान्यास"
Post a Comment