
बिजबनी गाँव से फिर 7.5 केजी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा के साथ दो युवक पकड़ाया
घोड़ासहन(Ghodasahan): नेपाल सीमा पर अवस्थित जितना थाना क्षेत्र के बीजबनी में सुबह एक बाइक पर लदे 7.5 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ दो युवको को एसएसबी ने पकड़ा है।
पकड़े गए गाजा का अंतराष्ट्रीय बाजारों में मूल्य 3 लाख रुपये बताया जाता है, मामले को लेकर एसएसबी 71वी बटालियन के सहायक कमांडेंट चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो युवको की पहचान जितना थाना क्षेत्र के अगरवा निवासी के रूप में की गई है जो पकड़े गये नशीले पदार्थ के खेप को किसी व्यक्ति की डिलीवरी देने की बात बताई है, पकड़े गए युवक से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
वही इस जब्ती प्रकरण में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है, जप्त किए गए गाजा को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जितना थाना को सुपुर्द दिया गया है।
न्यूज डेस्क
0 Response to "बिजबनी गाँव से फिर 7.5 केजी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा के साथ दो युवक पकड़ाया"
Post a Comment