
Big Breaking : एस के सिंघल को बिहार के DGP का प्रभार , गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लिया VRS
पटना (Patna): गुप्तेश्वर पाण्डेय के VRS लेने के बाद खाली हुए बिहार पुलिस के DGP का प्रभार एस के सिंघल महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं को दिया गया है. एस के सिंघल 1988 बैच के अधिकारी हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने VRS ले लिया है . डीजीपी का कार्यकाल पूरा होने के लगभग 5 महीने पहले ही उन्होंने पद से VRS ले लिया . बिहार सरकार की ओर से डीजीपी के स्वैच्छिक सेवानिवृति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
न्यूज डेस्क

0 Response to "Big Breaking : एस के सिंघल को बिहार के DGP का प्रभार , गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लिया VRS"
Post a Comment