पताही में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस

पताही में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस

पताही में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा निकाला मशाल जुलूस

पताही (Patahi): पताही में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सदस्यों ने पूर्व सांसद व साहित्यकार आनंद मोहन के रिहाई के लिए मशाल जुलूस निकाला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत सिंह मोहबिया ने किया गया व मशाल जुलुश का नेतृत्व अभी सिंह ने किया।


यह मशाल जुलूस बखरी हाई स्कूल से बखरी बाजार तक निकाली गई, इस दौरान फ्रेंड्स ऑफ आनंद सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की,आनंद मोहन निर्दोष है,सारा सिस्टम का दोष है जैसे नारे लगाए गए एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद सेना शशिकांत सिंह मोहबिया ने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार जल्द हस्तक्षेप कर  बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व आनंद मोहन की रिहाई करें अन्यथा फ्रेंड्स ऑफ आनंद सेना पूरे बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल विरोध और चुनाव में वोट का बहिष्कार करेगी एवं बिहार विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी । 


मौके पर युवाओं के लोकप्रिय पवन कुमार बंसल, अभि सिंह राजूत, मनी सिंह, मोहबिया,रौनक सिंह येवाम, रौनक राज सिंह, राजा साहू, रौशन कुमार, रिसव राज, सुमित राज, अमरजीत सिंह, दीपक राजपूत, गोलु राजपूत, राजन कुमार समेत दर्जनों करनी सैनिक मौजूद रहे


पताही से आदित्य रंजन सिंह की रिपोर्ट




0 Response to "पताही में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article