
विहिप व बजरंग दल का किया गया संगठन विस्तार
पताही (Patahi): आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का संगठन विस्तार किया गया है। मौके पर जिला सह मंत्री ई० ऋषभ रंजन ने बताया कि जाति पांति को हटा कर सारे हिन्दू को एक होना होगा। जो आनेवाली पीढ़ी है वो हमारी संस्कृति जानेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मयंक सिंह और अमन कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर विहीप सिकरहना प्रभारी प्रभात सिंह, नगर सह संयोजक अभिनव पाण्डेय, प्रखंड संयोजक मनीष मित्री ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म संस्कृति एवं राष्ट्रहित की रक्षा के लिए बजंरग दल, विश्व हिन्दू परिषद जैसे हिन्दू संगठन में जुड़ें।
इस मौके पर मधू सिंह, प्रीतम कृष्णा, देवेंद्र झा, राजा कुमार, युवराज सिंह, नवल बैठा ,मनीष कुमार, अंटेश कुमार, राहुल कुमार, श्यामू कुमार, अजित पटेल, रामराजा सिंह, शैलेंद्र कुमार, अंकित कुमार, सुमंत कुमार, रोहित कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, अनीश कुमार सिंह, निरज पटेल, नम्रदेशवर तिवारी, शम्भू सिंह लोग उपस्थित थे।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "विहिप व बजरंग दल का किया गया संगठन विस्तार"
Post a Comment