
जिला परिषद अध्यक्ष ने गैस गोदाम रोड का किया उद्घाटन
घोड़ासहन (Ghodasahan): स्थानीय शहर के गैस गोदाम अंबिका पैलेस रोड का जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल के द्वारा मंगलवार को उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के मौके पर पूर्व विधायक पवन जयसवाल घोड़ासहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल, मुन्ना जसवाल,आकाश जयसवाल, कुंदन कुमार मुकेश होंडा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे ।
वहीं सड़क का उद्घाटन करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जयसवाल ने कहा कि इस रोड को बन जाने से घोड़ासहन शहर में जाम की समस्या से बहुत हद तक कम हो जायेगी बाजार में प्रवेश करने का एक नया तीसरे वैकल्पिक रोड लोगो को मिल जयेगा।
उन्होंने बतायी कि इस रोड के बन जाने से करीब एक दर्जन गांव का एक नया संपर्क पथ मिल जाएगा,श्रीपुर, बालापुर,पुरनहिया, बरवा खुर्द, जागिरहा सहित दर्जनों गांव को लोगों का घोड़ासहन बाजार में प्रवेश करने का सुगम मार्ग मिल गया है जिससे आए दिन लगने वाले बाजारों में जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
न्यूज डेस्क
0 Response to "जिला परिषद अध्यक्ष ने गैस गोदाम रोड का किया उद्घाटन"
Post a Comment