
बड़ी खबर : पताही से सुगापिपर जाने वाली मुख सड़क को जाम कर दिया गया है
पताही (Patahi) : पताही प्रखंड के गोनाही पंचायत अंतर्गत आने वाली गांव सुगापीपर जहां आज कोरोना पॉजिटिव निकला हैं।
यहां के लोगों ने चालू रोड को जाम कर दिया है जो कि यह मार्ग पूर्वी चंपारण जिला और शिवहर , सीतामढ़ी जिले को जोड़ता है।
रोड को बास बले से बिचो बीच घेर दिया गया है जिससे लोग एक तरफ से दूसरे तरफ नहीं जा सकते ।
इस मार्ग को जाम करने से इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है जो कि अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए इस रोड पर अपनी वाहन चला कर कमाते हैं।
जाम की समस्या की वजह से कई यात्री अभी इस मार्ग पर फंसे हैं और यात्रियों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।
पताही से आदित्य रंजन की रिपोर्ट
0 Response to "बड़ी खबर : पताही से सुगापिपर जाने वाली मुख सड़क को जाम कर दिया गया है"
Post a Comment