
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा केसरिया चक्का जाम
केसरिया (Kesariya): प्रखंड क्षेत्र में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले देशव्यापी भारत बंद के आह्वान पर केसरिया में किसान सभा के नेता राजेंद्र सिंह एवं बंकिम चंद्र दत्त के संयुक्त नेतृत्व में किसान विरोधी बिल के खिलाफ पितांबर चौक पर चक्का जाम किया गया।
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति किसान सभा के कामरेड नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाना जानती है। विगत 5 वर्षों में किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, और जब उठाया जा रहा है तो किसानों को बर्बाद करने के लिए।
वहीं सीपीएम नेता बंकिम चंद्र दत्त ने कहा कि जब तक किसान मजदूर या आम नागरिक अपने हक की लड़ाई नहीं करेंगे तब तक यह मोदी सरकार किसानों और नौजवानों को इसी तरह लूटते रहेगी।
मौके पर उपस्थित अंचल सचिव निजामुद्दीन खान, ध्रुव चौरसिया, चंद्रिका साहनी, विनोद प्रसाद, गया प्रसाद, शिव गुलाम महतो, नारायण किशोर राय, हरिशंकर प्रसाद, मुनीलाल दास, वकील मियाँ, सीताराम यादव, त्रिभुवन प्रसाद,के साथ एआईएसएफ छात्र नेता धनजय कुमार,टुनटुन साह इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा केसरिया चक्का जाम"
Post a Comment