
चिरैया विधायक ने किया सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन
पताही (Patahi): सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पताही में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उदघाटन विधायक लालबाबू गुप्ता एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद के द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम 16 से 29 सितम्बर 2020 तक चलाया जाएगा, जिसमें घर-घर आशा द्वारा ओआरएस, जिंक एवं एल्बेंडाजोल की दवा वितरण की जाएगी।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमजद करीम, डॉ प्रवेज आलम, केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबन्धक बिरेन्द्र कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक अनिल कुमार, ANM मीना कुमारी, ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, फैसिलिटेटर नीरु देवी, परिचारिका राज कुमार, धर्मवीर आदि मौजूद थे।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "चिरैया विधायक ने किया सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन"
Post a Comment