
केसरिया गाइड बांध पर चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या
केसरिया (Kesariya): थाना क्षेत्र के ढेकहाँ पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 11 के गाईड बांध पर चाकू से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, जिसे लेकर मृतक के पुत्र सुबोध कुमार ने केसरिया थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि मृतक ढेकहां के सरपंच साधोलाल साह के भाई जवाहर लाल साह है, जिनकी उम्र लगभग 70 साल थी। मृतक जवाहर लाल साह बाढ़ को लेकर गाईड बांध पर प्लास्टिक के तंबू मे रहता था। विगत शुक्रवार को गांव के ही शुभनारायण सहनी ने सरपंच के दरवाजे पर आकर उसके भाई की हत्या करने की धमकी भी दी थी।बहरहाल बिते रात्रि सरपंच के भाई को किसी ने चाकू मार ही डाला, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
शुभनारायण सहनी, दीपक कुमार, रामएकबाल सहनी, शंभू सहनी सहित सत्रह को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है। आवेदक ने कहा कि उक्त सभी लोगों ने एक राय व साज़िश के तहत हत्या की है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने इसको लेकर रविवार को लालाछपरा चौक पर शव को रख मुख्यमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया, जिसे लेकर पुलिस एवं कुछ ग्रामीणों के द्वारा जाम को हटाया गया।
केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "केसरिया गाइड बांध पर चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या"
Post a Comment