
केसरनाथ महादेव मंदिर का पट्ट बुधवार से खोल दिया गया
केसरिया (Kesariya): (संसू) उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध केसरनाथ महादेव मंदिर का पट्ट बुधवार से खोल दिया गया। आज से शिवभक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये और मास्क लगाकर दर्शन एंव जलाभिषेक व पूजा पाठ कर सकेंगे।
बिहार सरकार के आदेशानुसार कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण मंदिर बंद कर दिया गया था। लगभग छह महीने के बाद भक्तों के लिये यह मंदिर खुला है।
मंदिर के संचालक ज्ञानेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि एडीएम के आदेश के बाद मंदिर खोला गया है। मंदिर के बंद होने से मंदिर परिसर में पूजा- पाठ कराने वाले पंडितों एवम मंदिर परिसर के व्यवसायियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति थी। मगर मंदिर खुलने के बाद सभी के चेहरे खिल गये है। केशरनाथ धाम के पंडा एंव दुकानदारो को मंदिर खुलने से बहुत खुशी है।
मौके पर आचार्य दीनानाथ पाठक (पत्रकार), रविकांत पांडेय, नयन पाठक, अवध मिश्रा, अशोक मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, रमाशंकर मिश्रा, दिना प्रसाद, रामबाबू ठाकुर, राकेश प्रसाद, पंकज कुमार, ललन साह इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट
0 Response to "केसरनाथ महादेव मंदिर का पट्ट बुधवार से खोल दिया गया"
Post a Comment