
अचार संहिता के तहत चलाया गया सघन जांच अभियान,कई गाड़ियां जप्त
चकिया(Chakia): आदर्श आचार संहिता का रंग दिखने लगा है इसी कड़ी में रविवार को एसडीओ बृजेश कुमार व डीएसपी संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान आदर्श आचार संहिता तथा ट्रैफिक नियम का उल्लघंन व मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को फाईन भरना पड़ा तथा कई वाहनों को जब्त किया गया.
एनएच 28 स्थित टॉल प्लाजा पर जांच के दौरान तीन स्कार्पियो एक कार जब्त कर लिया गया वही उल्लघन के आरोप में बाइक चालकों से बतौर फाईन के रूप में छह हजार पांच सौ जबकि जांच के क्रम में सुभाष चौक पर पचास बाईक चालकों का चलान काटा गया.
इस बाबत एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघन करने के आरोप में वाहन को जब्त किया गया तथा ट्राफिक नियम का उल्लघन व मास्क नहीं लगाने वाले बाईक चालकों को फाईन काट छोड़ दिया गया.
बताया कि निर्धारित समय अवधि में सरकारी भवनों सार्वजनिक स्थानो तथा वाहन से दलगत व अन्य झंडा, बैनर, ध्वनि विस्तार यंत्र नहीं हटाने वाले लोगों पर नियमाकुल करवाई की जायेगी.
इस जांच अभियान में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी गुरुशरण थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार,एसआई धर्मेन्द्र कुमार,आनन्द कुमार,एसएस राम,प्रमोद कुमार तथा महिला व पुरुष सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
वही कई छोटे बड़े वाहन चालक जांच देख अपना रूट बदल कर जाते दिखे। समाचार प्रेषण तक जांच अभियान जारी था।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोट
0 Response to "अचार संहिता के तहत चलाया गया सघन जांच अभियान,कई गाड़ियां जप्त"
Post a Comment