
भगत सिंह के कुर्बानी से सीखने की जरूरत है: जिला नेत्री कुमारी साक्षी
केसरिया (Kesariya): (संसू)प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय सर्वोदय किड्स के प्रांगण में भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इसी दरमियान केसरिया के सर्वोदय किड्स कैंपस में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम का जन्म दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला नेत्री कुमारी साक्षी ने किया।
एआईएसएफए कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की फिर एआईएसएफ के जिला संयोजक साथी धनंजय ने बताया कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को लायलपुर जिला के बावली गांव में हुआ था।
भगत सिंह अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। उन्होंने कम ही उम्र में देश के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया। आज के युवाओं को उनकी इस कुर्बानी से सीखने की जरूरत है।
इस मौके पर यशराज विवेक, करण कुंदन, अरबाज, सुमित, हिमांशु, अलका, सानिया, अभिषेक, रोहित, रुचि, अंकित इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट
0 Response to "भगत सिंह के कुर्बानी से सीखने की जरूरत है: जिला नेत्री कुमारी साक्षी"
Post a Comment