
काले अंग्रेजों से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए चम्पारण से की बिहार क्रांति महासम्मेलन की शुरुआत: मनोज कुमार सिंह
इस रैली को दिल्ली, पटना और जिला मुख्यालय से संचालित किया जा रहा था। इस बिहार क्रांति महासम्मेलन के आगाज़ के लिए पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण को चुना गया था।
रैली के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से टेलिफोनिक इंटरव्यू में बताया की जनता केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों से त्रस्त है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, फैक्टरियां बन्द हो रही है, इकॉनमी रसातल में चली गई, सभी सरकरीं उपक्रमों को बेचा जा रहा है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, ऐसे में इस बिहार क्रांति महासम्मेलन की शुरुआत की गई है। उन्होंने पटना सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित किया।
श्री सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह से गोरे अंग्रेजों से भारत की जनता को मुक्ति दिलाने के लिए महात्मा गांधी ने चम्पारण से शुरुआत की थी, उसी तरह अब काले अंग्रेजों से देश की जनता को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने चंपारण से शुरुआत की है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा बिहार क्रांति महासम्मेलन पहले दिन ही सफल रहा। पहले दिन ही सिर्फ दो जिलों में विभिन्न सोशल मीडिया साधनों एवं अन्य साधनों से 3 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा और सुना, जबकि सत्ताधारी दल द्वारा भी आज वर्चुअल रैली की गई थी, जो फ्लॉप साबित हुई।न्यूज़ डेस्क
0 Response to "काले अंग्रेजों से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए चम्पारण से की बिहार क्रांति महासम्मेलन की शुरुआत: मनोज कुमार सिंह"
Post a Comment