
लायंस क्लब ऑफ चकिया ने चित्रकला में आयोजित किया सम्मान समारोह
चकिया (Chakia): लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा रूपमहल सभागार में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसका शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा,लायंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल यादव,अध्यक्ष सत्यम वत्स,सचिव विशाल जयसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत शिक्षक दिवस के रोज 5 सितंबर को की वाई थी, जिसमें अनुमंडल के सभी 4 प्रखंडों के कुल 12 प्राइवेट एवं 4 सरकारी विद्यालय के 36 बच्चों को शामिल किया गया। दिनांक 17 सितंबर को लायंस क्लब मुजफ्फरपुर सेंट्रल की अध्यक्ष रूपम जैन, शिक्षाविद लायन यशस्वी आलोक ने मिलकर प्रतिभागी छात्र छात्राओं का मूल्यांकन कर विजेताओं का नाम घोषित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय पब्लिक स्कूल वर्ग 5 के सानिध्य श्रेष्ठ, द्वितीय स्थान पर ट्रांसिडएनस इंटरनेशनल स्कूल के वर्ग 5 का आर्यवर्धन एवं तृतीय स्थान पर न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल केसरिया की छात्रा रिद्धि राज रत्न रही। वहीं सरकारी विद्यालय माधवपुर गोविंद कक्षा 4 की सोनाक्षी, मनीछपरा मध्य विद्यालय कक्षा 4 से रोशन कुमार, ट्रांससेडांस स्कूल कक्षा 4 की अनुष्का जायसवाल एवं संत जोसेफ स्कूल बेतिया कक्षा 5 की छात्रा सदफ वसीम को सराहनीय चित्रकारिता के लिए सांत्वना पुरस्कार अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक विद्युत अभियंता एवं संरक्षक अनिल यादव द्वारा दिया गया।
अधिकारियों द्वारा मोमेंटो और प्रतिभा प्रमाण पत्र पाने के बाद छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं विद्यालय निर्देशकों में हर्ष का माहौल बना। अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने बच्चों की कला को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना एवं लायंस क्लब ऑफ चकिया को प्रशासनिक स्तर से पुरजोर सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।
मंच संचालन क्लब अध्यक्ष सत्यम वत्स एवं प्रबंधन लायन कुंवर संदीप, सचिव विशाल जायसवाल एवं सत्यम द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के ओम प्रकाश, डॉ. संदीप, अभिषेक त्रिपाठी, रवि प्रकाश गुप्ता, राम पुकार पासवान एवं मुन्ना गुप्ता का सहयोग रहा।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "लायंस क्लब ऑफ चकिया ने चित्रकला में आयोजित किया सम्मान समारोह"
Post a Comment