कल किया था चिरैया विधायक ने शिलान्यास, आज टूटा मिला शिलापट्ट

कल किया था चिरैया विधायक ने शिलान्यास, आज टूटा मिला शिलापट्ट

Foundation Stone broken in Patahi

पताही (Patahi): स्थानीय विधायक लालबाबू गुप्ता ने कल जिस सड़क का शिलान्यास किया था, असामाजिक तत्वों ने उस शिला को ही तोड़ दिया।

शुक्रवार को चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता ने कोदरिया पिच रोड से बेतौना परती टोला तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया था। परंतु आज सुबह ग्रामीणों ने देखा तो वह शिलापट्ट किसी ने तोड़ दिया था।

अब इस घटना को लोग अलग-अलग तरह से देख रहे हैं। कुछ का कहना है कि विपक्षी दलों के समर्थकों द्वारा यह कृत्य किया गया है, तो वहीं कुछ का खान यह है कि विधायक जी के काम से नाखुश लोगों में से किसी ने यह कार्य किया है। जो भी हो शिलापट्ट से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है।

पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट




0 Response to "कल किया था चिरैया विधायक ने शिलान्यास, आज टूटा मिला शिलापट्ट"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article