
ढाका विधायक फैसल रहमान पहुंचे केसरिया, कही ये बात
केसरिया (Kesariya): केसरिया वार्ड नम्बर 8 स्थित कौमी एकता कार्यालय में संगठन की बैठक हुई, जिसमें ढाका विधायक फैसल रहमान शनिवार को पटना से अपने घर जाने के क्रम में बैठक में पहुंचे, जहां कौमी एकता फ्रंट के बैनर तले फैसल रहमान को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री रहमान ने कहा कि कौमी एकता फ्रंट गरिबों के हक के लिये काम करती है। वहीं उन्होंने कहा कि कौमी एकता की मजबूती से देश को मजबूती मिलेगी। जात-पांत से उपर उठकर हमें आपसी सद्भाव को कायम रखना चाहिए। सभी लोगों की हिफाजत करना हमारा दायित्व है।
इस मौके पर मौलाना अनिसुर रहमान चिस्ती, तौकिर रजा इलाहाबादी, नैमतुल्लाह,हाजी हबीब मास्टर, अख्तर हुसैन, मो0 नसरूद्दीन, नबील खान,असीफ खान, जमील अख्तर,बसीर साह,मो0 इम्तियाज, मो0 सरफूद्दीन, चून्नू खां,नाहिद खां इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "ढाका विधायक फैसल रहमान पहुंचे केसरिया, कही ये बात"
Post a Comment