
तेजप्रताप ने लिखा- करो तैयारी, क्योंकि आज रात फिर है ‘लालटेन’ की बारी
दोनों युवा नेता युवाओं की इस मुहिम पर आवाज उठाते हुए केंद्र सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसका समर्थन का र ट्वीट किया है. राजद नेता तेजप्रताप यादव ने भी बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए आज रात 9 बजे लालटेन जलाने की अपील की है. तेजप्रताप ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से करीब 40 लाख लोग बेरोजगार होकर बिहार लौटे हैं. इससे पहले युवाओं ने रोजगार के लिए 5 सितंबर को 5 मिनट के लिए थाली भी बजाई थी. युवाओं का आरोप है कि सरकार देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को जगाने के लिए अब सरकार का ही तरीका अपनाया जायेगा.
न्यूज डेस्क
0 Response to "तेजप्रताप ने लिखा- करो तैयारी, क्योंकि आज रात फिर है ‘लालटेन’ की बारी"
Post a Comment