
अवैध हथियार के सुराग पर पुलिस की छापेमारी, एक धराया
केसरिया (Kesariya): थाना क्षेत्र के राजपूर जिरात से गुप्त सूचना के आधार पर हरिवंश बहुआरा निवासी रवीश कुमार उर्फ चूमन को अवैध आर्म्स रखने व चोरी की बाईक रखने के आरोप में केसरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया है।
उक्त गिरफ्तार के विरुद्ध स्थानीय थाना में पूर्व से केसरिया थाना कांड संख्या 383/20 दर्ज है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने की।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "अवैध हथियार के सुराग पर पुलिस की छापेमारी, एक धराया"
Post a Comment