साजिद उर्फ दुलारे बने राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सचिव

साजिद उर्फ दुलारे बने राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सचिव

Sajid urf Dulare Rjd District Secretary Motihari

मोतिहारी (Motihari): राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा शिकारगंज थाना अंतर्गत कठमलिया गांव के साजिद प्रवेज को जिला सचिव मनोनीत किया गया है।

क्रिकेट के खेल से युवाओं में अपनी एक खास पहचान रखने वाले साजिद प्रवेज उर्फ दुलारे ने कहा कि मैं तन मन से राजद के लिए समर्पित रहूंगा। लोगों की सेवा करना राजद का मूल उद्देश्य है, उसपे मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

साजिद प्रवेज उर्फ दुलारे के जिला सचिव बनने पर उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।

न्यूज़ डेस्क




0 Response to "साजिद उर्फ दुलारे बने राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सचिव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article