फेनहारा ने शिवहर को हरा किया ख़िताब पर कब्ज़ा

फेनहारा ने शिवहर को हरा किया ख़िताब पर कब्ज़ा

Birta Tola Sapahi BTS cricket Tournament 2020

ढाका (ढाका): TLG News- आज पूर्वी चम्पारण जिला के ढ़ाका प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिरता टोला सपही  के रहमान सेतु ग्राउंड में BTS युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शिवहर जिला के बसहिया शेख और फेनहारा प्रखण्ड के बीर छपरा के बीच खेला गया। 

बीर छपरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओवरों में 116 रन बनाकर आल आउट हो गयी। 117 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए बसहिया शेख़ की टीम मात्र 50 रन बनाकर आल आउट हो गयी। 

Birta Tola Sapahi BTS cricket Tournament 2020 Little Guru Commentator

फाइनल मैच का उद्घाटन ढ़ाका विधानसभा के विधायक फ़ैसल रहमान के द्वारा फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहतरीन बल्लेबाज का पुरुस्कार मुशाहिद, बेहतरीन गेंदबाज का पुरस्कार आफ़ताब और मैन ऑफ द सिरीज़ का पुरुस्कार रिंकू खान को दिया गया। 

विजेता टीम को तारिक़ अनवर चम्पारणी के हाथों पुरुस्कार दिया गया। कमेंट्री से मशहूर कॉमेंटेटर लिटिल गुरु ने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क




0 Response to "फेनहारा ने शिवहर को हरा किया ख़िताब पर कब्ज़ा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article