
दो दिवसीय पर्व जीवित पुत्रिका ब्रत आज समपन्न हुआ
केसरिया (Kesariya): (संसू) प्रखंड क्षेत्र मे दो दिवसीय पर्व जीवित पुत्रिका ब्रत आज समपन्न हुआ।
इस जीवित पुत्रिका ब्रत को महिलाओं ने बहुत नियम पूर्वक से करती हैं।नहाय खाए से लेकर पारण तक अपने पुत्रों के लम्बी आयु के लिए जीवमुतवाहन भगवान से कामना करती हैकि मेरी पुत्र दिर्घायु हो।
अपने पितृ देवता को भी अश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भोर में अपने पित्रों को मार चढाने का विधि विधान है।
जीवित पुत्रिका ब्रत के रोज सुबह में स्नान ध्यान करके संध्या में कुशा निर्मित जीवितवाहन भगवान के मूर्ति पर पूजन करती है और ब्राह्मणों से कथा श्रवण करती है।
इस पूजन मे सम्लित महिलाए श्यामा देबी,राधिका देबी, पुजा देबी, ममता देबी,कान्ति कुवर इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की
0 Response to "दो दिवसीय पर्व जीवित पुत्रिका ब्रत आज समपन्न हुआ"
Post a Comment