बाढ़ग्रस्त घोषित होने पर भी बाढ़ पीड़ित परिवार को नहीं मिला आपदा प्रबंधन के द्वारा कोई लाभ

बाढ़ग्रस्त घोषित होने पर भी बाढ़ पीड़ित परिवार को नहीं मिला आपदा प्रबंधन के द्वारा कोई लाभ

 

बाढ़ग्रस्त घोषित होने पर भी बाढ़ पीड़ित परिवार को नहीं मिला आपदा प्रबंधन के द्वारा कोई लाभ

केसरिया (Kesariya): (संसू) प्रखण्ड कार्यालय के सामने दर्जनो बाढ़ पीड़ितों ने आपदा राहत के छ:हजार रुपया सहायता राशी अभी तक खाते में नहीं पहुंचने के कारण आक्रोशित होकर अंचल प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कि। 


मामला प्रखण्ड क्षेत्र के मठिया पंचायत के वार्ड नम्बर ११कि बताई गयी है। जहाँ सभी परिवारों के घरों में बाढ का पानी समा गया था। 


जिससे सभी मुसहर एंव गिरि परिवार ने अपने घर को छोड़ कर  सरकारी स्कूल में शरण लिए हुए थे ।


प्रसाशन द्बारा प्रखण्ड क्षेत्र के 6 पंचायत को  पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया था। जिसमें  मठिया पंचायत भी पूर्ण रुप से बाढ़ प्रभावित घोषित था। 


इसके बावजूद भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में अभी तक आपदा प्रबंधन के द्वारा दी जाने वाली 6 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची।


जिससे आक्रोशित परिवार ने सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा के पास लिखित आवेदन दिया।

प्रशासन द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं मिलने के कारण पीड़ितों ने कार्यालय के समक्ष विरोद्ध जताया तथा पीड़ितों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सहायता राशि खाते में नहीं डाली गयी तो सीओ के खिलाफ घेरा डालो -डेरा डालो करने पर मजबूर होना पड़ेगा।


मौके पर रमेश मांझी,ललन गिरि,राजेश गिरि,लखिन्द्र पटेल, रामाजीत गिरि,जरिना खातुन, लालबाबू गिरि,आस्मा खातुन, महिन्द्र गिरि इत्यादि उपस्थित थे।


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट




0 Response to "बाढ़ग्रस्त घोषित होने पर भी बाढ़ पीड़ित परिवार को नहीं मिला आपदा प्रबंधन के द्वारा कोई लाभ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article