महेश्वर सिंह फाउंडेशन के द्वारा लगाएं गए स्वास्थ्य शिविर में गरिब एवं बाढ़ पिड़ीतो का हुआ मुफ्त इलाज

महेश्वर सिंह फाउंडेशन के द्वारा लगाएं गए स्वास्थ्य शिविर में गरिब एवं बाढ़ पिड़ीतो का हुआ मुफ्त इलाज

महेश्वर सिंह फाउंडेशन के द्वारा लगाएं गए स्वास्थ्य शिविर में गरिब एवं बाढ़ पिड़ीतो का हुआ मुफ्त इलाज

केसरिया (Kesariya): (संसू) महेश्वर सिंह फाउंडेशन के तहत पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय केसरिया के प्रांगण में किया गया। 


जिसमें जिले के विभिन्न विभाग के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा इस शिविर में आए मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं उचित परामर्श दिया गया एवं इस शिविर में इलाज कराने आए मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराया गया। 


जिले से आए डाक्टरों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तरूण विजय, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ दिलीप कुमार सहित अन्य कई डाक्टर मौजूद थे। 


उक्त शिविर का उद्घाटन  जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल पुर्व विधायक महेश्वर सिंह जदयू के प्रदेश महासचिव वशील अहमद खां केसरिया विधानसभा प्रभारी कैप्टन हमीद ने संयुक्त रूप से किया । 


वहीं पुर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे नेता नितिश कुमार ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है बाढ़ में फंसे हुए गरीबों एवं असहाय लोगों का मदद करें ।


बाढ़ के समय हमारी संस्था महेश्वर सिंह फाउंडेशन के द्वारा गरीबों एवं बाढ़ पिड़ीतो का मदद किया गया। लेकिन जब बाढ़ का पानी हटा हैं तो महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसको देखते हुए हम लोगों ने विचार किया कि पुरे विधान सभा क्षेत्र में मेडिकल कैम्प लगाया जाएं एवं जो गरीब है बिमारी से ग्रसित है उनको मुफ्त में इलाज एवं दवा दिया जाएं यही सबसे बड़ा मानव सेवा है और उसी सेवा में जदयू की पुरी टीम दिन रात लगीं हुईं है।


जब भी गरिबों कि सेवा की बात होगी यह महेश्वर सिंह फाउंडेशन एवं जदयू के हमारे सभी साथी एक साथ उपस्थित रहेंगे। अंत में श्री सिंह ने जिले से आएं हुए सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 


वहीं राजद के नेता एवं पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया एवं दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई। 


मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चुन्नु सिंह, आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर, विधान सभा प्रभारी अब्दुल हमीद कैप्टन,कुणाल पटेल, अमिरि लाल ठाकुर,मों सुल्तान,राजनारायण शर्मा, पप्पू खान, नंदकिशोर सिंह,ब्रजेश सहनी,बिजय पटेल इत्यादि उपस्थित थे।


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट




0 Response to "महेश्वर सिंह फाउंडेशन के द्वारा लगाएं गए स्वास्थ्य शिविर में गरिब एवं बाढ़ पिड़ीतो का हुआ मुफ्त इलाज"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article