
पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने भी देखी जदयू की वर्चुअल रैली, कह दी ये बड़ी बात..
चिरैया (Chiraiya): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली सफल रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने सार्वजनिक स्थानों व अपने-अपने घरों में टीवी, एलईडी, मोबाइल आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के भाषणों को सुना।
इसी तरह चिरैया विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी मंजू देवी ने भी अपने आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई वर्चुअल रैली को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने देखा और सुना।
उन्होंने बताया कि अगर चिरैया विधानसभा क्षेत्र से उनको मौका मिला तो वह अपनी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से चिरैया विधानसभा सीट निकालने में सफल होंगी।
चिरैया से सनोज कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने भी देखी जदयू की वर्चुअल रैली, कह दी ये बड़ी बात.."
Post a Comment