
अंतरजिला लुटेरा गिरोह के चार बादमस को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फेनहारा (Phenhara): मधुबन मुख्य पथ में कृष्णा नगर स्कूल के पास शनिवार की रात्रि मधुबन से आ रहे दुकानदार चुन्नू कुमार चौरसिया की मोटरसाइकिल बदमाशों ने लूट लिया।
मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मधुरापुर में ग्रामीणों के सहयोग से फेनहारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
मोटरसाइकिल लूट की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल
एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर फेनहारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों बदमाशो के निशानदेही पर शिवहर जिले के अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो और बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि पान दुकानदार मधुबन से अपने बाइक से लौट रहा था, इसी बीच फेनहारा मधुबन मुख्य पथ के कृष्णा नगर स्कूल के पास बाइक सवार बादमश ने हथियार का भय दिखा कर दुकानदार से बाइक के अलावे 10 हजार रुपया, सोना का चैन लूट कर फरार हो गया।
जिसके बाद दुकानदार ने अपने मोबाईल से लूट की सूचना ग्रामीण और पुलिस को दी जिसके बाद छापेमारी कर चारो लुटेरों को लूटी गई बाइक के अलावे एक और बाइक बरामद हुआ।
न्यूज डेस्क
0 Response to "अंतरजिला लुटेरा गिरोह के चार बादमस को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment