
नीतीश की वर्चुअल रैली में मशरक से जुड़ेंगे हजारों लोग, तैयारियां चरम पर
पताही (Patahi): प्रखंड जदयू अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा के अध्यक्षता में जदयू के पंचायत अध्यक्ष की बैठक हूई।
बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी श्रीमती मंजू देवी ने कार्यकर्ताओ को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के वर्चुअल निश्चय संवाद कार्यक्रम में टीवी लाइव से जुड़ने के लिए तकनिकी जानकारीया दी ।
उक्त अवसर पर देवी ने कहा की आप सभी अधिक से अधिक लोगो को मोबाइल या टीवी या प्रोजैक्टर से जुड़ने के लिए कही ताकी वे बिहार के विकास के सम्बंध में उन्हे निश्चित जानकारी मिल सके
इस अवसर पर चन्द्र भुषण जयनारायण गुप्ता, अमिरिलुक हक़, चंदेश्वर महतो, रंजीत कुमार, मोहन महतो, रंजीत तिवारी, नीरज कुमार, ब्रजभुषण, रामविणय और सुशील कुमार जदयू मीडिया सेल चिरैया विधान सभा प्रभारी आदि लोग मौजूद थे।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "नीतीश की वर्चुअल रैली में मशरक से जुड़ेंगे हजारों लोग, तैयारियां चरम पर"
Post a Comment