
भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने को लेकर बुलाई गई बैठक
सीतामढ़ी (Sitamadhi): जिले के रीगा प्रखंड के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में मीटिंग का संचालन नवयुवक संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी धर्म प्रकाश कुमार के द्वारा किया गया।
जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने पर विचार विमर्श किए गए साथ ही अपने अपने वार्डो के लोगो को जागरूक करने का निर्णय लिया गया और भृष्टाचार को रोकने के लिए कुछ नए
नवयुवक संघ बभनगामा ग्रुप से जुड़े हैं। मीटिंग में शामिल हुवे नवयुवक संघ के सदस्य राहुल,रघु रवि,गिरज,आकाश,नवाब,बिटू,अनीश,मुकेश,शिबु,सुमित,राकेश,गुलशन,ललित,धीरज,नवीन,गोपी,संजीव,अनिकेत,मुन्ना एवं और भी बहुत सारे नवयुवक शामिल थे ।
सीतामढ़ी से मोहम्मद दिलशाद की रिपोर्ट
0 Response to "भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने को लेकर बुलाई गई बैठक"
Post a Comment