
फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घोड़ासहन (Ghodasahan): फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है ।
पकड़े गए युवक के पहचान घोड़ासहन के अहमदनगर निवासी सोनू आलम के रूप में की गई है।
मामले की जानकारी देते घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि उक्त आरोपी युवक फेसबुक पर किसी खास धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी जिसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धड़ दबोचा।
पकड़े गये युवक से आवश्यक पूछताछ करने के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही दूसरी ओर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विजई गांव के समीप से चोरी की बाइक बेचने आए दो युवकों को पकड़ा है।
पकड़े गए युवक की पहचान मुनीलाल यादव एवं उमेश प्रसाद के रूप में की गई है दोनो चोरी की सुपर स्प्लेंडर बाइक बेचने गांव में आया था. जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
युवक के पास से चोरी की सुपर स्पेल्डर बाइक भी बरामद हुई है मामले की जानकारी थानाअध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने दी ।
न्यूज डेस्क
0 Response to "फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment