
चिरैया विधानसभा से यदि भाजपा से टिकट नहीं मिला तो फिर भी निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी : ई० संजय कुमार सिंह
पताही (Patahi): पताही भाजपा नेता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा बिहार, परसौनी कपूर के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी ई. संजय कुमार सिंह ने अपने आवास परसौनी कपूर पर एक पंचायतवाशियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमे हजारों की संख्या में पंचायत वासियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य चिरैया विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपस मे विचार विमर्श कर निर्णय लेना । जिसको लेकर ग्रामीणों ने भी ई संजय कुमार सिंह को अपना समर्थन देकर चिरैया विधानसभा का उमीदवार घोषित किया।
इस संबंध में संजय कुमार ने मंच से ग्रामीणों की बात को सर आँखों पर रखते हुए कहा कि अगर भाजपा चिरैया विधानसभा से हमे टिकट नहीं देती है तो हमसब मिलकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
मौके पर परसौनी कपूर के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुबोध कुमार सिंह, पताही किसान मोर्चा के अध्यक्ष शिक्षक नवल किशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष वीरमोहन कुँवर, रंजेश कुमार पासवान, मनोज सिंह, भगत जी, वीरेंद्र पासवान, रोहित कुमार, जलंधर सहनी, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार सीटू, राहुल कुमार सहित हजारों की संख्या में परसौनी कपूर पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक में उपस्थित थे।
पताही से मुरारी कुमार एवं संतोष राउत की संयुक्त रिपोर्ट
0 Response to "चिरैया विधानसभा से यदि भाजपा से टिकट नहीं मिला तो फिर भी निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी : ई० संजय कुमार सिंह"
Post a Comment