
सफल रही जदयू की वर्चुअल रैली, कई दिग्गजों ने लिया भाग
चकिया (Chakia): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली सफल रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने सार्वजनिक स्थानों व अपने-अपने घरों में टीवी, एलईडी, मोबाइल आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के भाषणों को सुना।
इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह कुशवाहा ने बताया कि वर्चुअल रैली सफल रही। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत होगी। वहीं शहर स्थित होटल राजमहल इंटरनेशनल के सभागार में पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुशवाहा ने अपने दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता के साथ वर्चुअल रैली को सुना।
वहीं विनय कुशवाहा व अधिवक्ता अनिल कुमार यादव तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर पार्टी नेता प्रभु नारायण सिंह, संजय मोदी, लखन पटेल, विश्वनाथ पासवान, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, सुनील यादव, प्रभात कुमार जयसवाल, बैद्यनाथ भगत, मुन्ना शर्मा व टुन्ना पाठक,छठु कुशवाहा, मोहम्मद रेजा, पवन कुमार पटेल, किशोर कुमार ने रैली को सुना।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "सफल रही जदयू की वर्चुअल रैली, कई दिग्गजों ने लिया भाग"
Post a Comment