
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में प्रमुख मंदिरों के पुजारियों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया
चकिया (Chakia): आगामी 17 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इस अवसर को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। जिसके तहत आज विधानसभा के सभी प्रमुख मंदिरों में वहां के पुजारियों को माननीय विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव जी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क साबुन एवं काढ़ा दिया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत पूरे सप्ताह पीपरा विधानसभा के अंदर भाजपा के कार्यकर्ता गली की सफाई करना, महापुरुषों की मूर्ति की सफाई एवं माल्यार्पण समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मिलना उन्हें सम्मानित करना बुजुर्गों को सम्मानित करना, यह सभी कार्य इन सप्ताह में सेवा सप्ताह के रूप में किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, सुधीर मिश्रा, रोहित सिंह,आदिल राजा, मोहम्मद अरशद, शंभू गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, नीरज यादव आदि मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में प्रमुख मंदिरों के पुजारियों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया"
Post a Comment