
शिक्षक दिवस को काला दिवस के रुप मनाया गया
केसरिया (Kesariya): प्रखंड क्षेत्र के बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवनीत प्रकाश भारती के नेतृत्व में शिक्षक दिवस को काला दिवस के रुप मनाया गया।
गौरतलब हो सभी शिक्षको ने अपने मुंह पर काला पट्टी बांधकर सरकार के शिक्षा निति का विरोध किया और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस संदर्भ में शिक्षक नेता श्री भारती ने कहा कि समान काम समान वेतन समान सेवा शर्त और राज्य कर्मी के दर्जा के लिये हमलोग अनूरत है।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार2015 में जो सेवा शर्त लागु करने की बात कही उसे छः साल बाद वह भी त्रुटि पुर्ण लागु कर हम शिक्षको को ठग लिया।
वह सेवा शर्त चुनाव जीतने के बाद इसपर सरकार गहन विचार करेगी तब जाकर इसे लागू किया जाएगा।जिसके विरोध में आज हमलोग शिक्षक दिवस के अवसर पर मुंह पर काला पट्टी लगाकर सरकार के निति का विरोध कर रहे।अगर हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो हम सभी शिक्षक मिलकर सरकार को करारा जबाब देगें ।
मौके पर राजकिशोर कुशवाहा, सुनिल कुमार, ऋषि राज,नितेश कुमार, विजय कुमार प्रसाद, चंदन पाण्डेय, इन्द्रा कुमार, जगदीश बैठा, शशिकांत कुमार, रविभूषण पासवान इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "शिक्षक दिवस को काला दिवस के रुप मनाया गया"
Post a Comment